(Page No.35) 
kisi ka dill na dukhao-
मफहूमे हदीस - एक रोज़ हजरत हफ्सा रज़िअल्लाहो अन्हा ने हजरत सफ़िया रज़िअल्लाहो अन्हा से कह दिया की,तू यहूदी की बेटी है! हजरत सफ़िया रज़िअल्लाहो अन्हा रोने लगी !इतने में हुज़ूर ﷺ तशरीफ़ ले आये और दरयाफ़्त फ़रमाया,सफ़िया क्यों रो रही हो? उन्होंने अर्ज़ किया,या रसूल अल्लाह ﷺ !हफ्सा ने मुझे यहूदी की बेटी कहा हैं!हुज़ूर ﷺ ने फ़रमाया , सफ़िया तुम रोती क्यों हो?तुम तो नबी की बेटी हो, नबी की भतीजी हो और नबी की बीवी हो!यानि तुम्हारे बाप हारुन अलैहि सलाम हैं ,और चचा मूसा अलैहि सलाम हैं और खाविंद (शौहर) मैं हूँ! फिर यह हफ्सा तुमपर किस बात का फख्र करती हैं? फिर हुजूर ﷺ ने हजरत हफ्सा से मुखातिब होकर फ़रमाया अए, हफ्सा!अल्लाह से डरो और ऐसी बात न करो!*
*💝 सबक 💝* किसी मुसलमान का दिल नहीं दुखाना चाहिए!
*⛔नोट-*
मुहद्दिसिन का अज़्वाजे मोहतेरात(हुज़ूर ﷺ की बीवियां) की तादाद मे इख़्तिलाफ़ हैं!11 होने में सब का इख़्तिलाफ़ हैं,11 से ज्यादा में इख़्तिलाफ़ हैं!
11 के नाम यह हैं-
*(1)👉🏿उम्मुल मोमिनीन हजरत खदीजा रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*(2)👉🏿उम्मुल मोमिनीन हजरत आईशा रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*(3)👉🏿उम्मुल मोमिनीन हजरत हफ्सा रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*(4)👉🏿उम्मुल मोमिनीन हजरत हबीबा रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*(5)👉🏿उम्मुल मोमिनीनि हजरत उम्मे सलमा रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*(6)👉🏿उम्मुल मोमिनीन हजरत सौदह रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*(7)👉🏿उम्मुल मोमिनीन हजरत ज़ैनब बिन्त जहश रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*(8)👉🏿उम्मुल मोमिनीन हजरत मैमुना रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*(9)👉🏿हजरत ज़ैनब बिन्त खुज़ैमा रज़िअल्लाहो अन्हा ।*
*(10)👉🏿हजरत जुवेरिया बिन्त अल हारिस रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*(11)👉🏿उम्मुल मोमिनीन हजरत सफ़िया रज़िअल्लाहो अन्हा।*
*🌺 सुभान अल्लाह🌺*
📘हवाला किताब📘
==========================================================
*🌹(मिश्कात शरीफ 566"मवाहिबुल्लादुनिया,जिल्द-1पेज-102)🌹*
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम। के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
//आमीन//