(page no.9)
नबी करीम ﷺ ने फ़रमाया
मुझे बच्चो की पांच आदते पसंद हैं -
1.वो
रो रो कर मांगते है और अपनी बात मनवा लेते है
2.वो
मिट्टी में खेलते है (यानी ग़ुरूर और तक़ब्बुर ख़ाक में मिला देते हैं )
3.लड़
झगड़ कर सुलह कर लेते हैं (यानी कोई हसद नहीं रख़ते )
4.जो
मिल जाए वो खा लेते हैं
5.मिट्टी का घर बनाते है और खेल कर गिरा देते है (यानी ये बताते है के दुनिया फ़ानी है )
सुब्हानअल्लाह
======================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम। के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
//आमीन//