(Page No.33)
नबी ए करीम ﷺ मदीना के टीलो में से एक टीले पर चढ़े फिर फ़रमाया-
मफहूमे हदीस-हजरत उसामा बिन ज़ैद रज़िअल्लाहो अन्हो से रिवायत है की नबी ए करीम ﷺ मदीना के टीलो में से एक टीले पर चढ़े फिर फ़रमाया के मैं जो कुछ देखता हूँ, तुम भी देखते हो ?लोगो ने कहा के नहीं, नबी ए करीम ﷺ ने फ़रमाया के मैं फ़ित्नों की बूंदों की तरह तुम्हारे घरो में दाखिल हो रहे हैं।*
*सुभान अल्लाह*
📘हवाला किताब📘
*(सहीह अल बुखारी 7060")*
...................................................................................................................................................................
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम। के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
//आमीन//