169. Gusl ka tarikah islamicnabikisunnat

 


अगर आपने अपने बीवी से सोहबत की है, या फिर रात में आपको अहेतलाम हुआ है, या आपने लम्बे अरसे से नहाया नहीं है तो आप को गुस्ल करना ज़रूरी है। ऐसी हालत में गुस्ल के बिना वजू नहीं किया सकता, गुस्ल का तरीका कुछ इस तरह है।


दोनों हाथ कलाहियो तक धो लीजिये

शर्मगाह पर पानी डाल कर धो लीजिये

ठीक उसी तरह सारी चीज़ें कीजिये जैसे वजू में करते हैं

कुल्ली कीजिये

नाक में पानी डालिए

और पुरे बदन पर सीधे और उलटे जानिब पानी डालिए

सर धो लीजिये

हाथ पांव धो लीजिये।

यह गुस्ल का तरीका है। याद रहे ठीक वजू की तरह गुस्ल में भी बदन के किसी भी हिस्से को ज़्यादा से ज़्यादा ३ ही बार धोया जा सकता है। क्योंकि पानी का ज़रूरत से ज़्यादा इस्तेमाल इस्लाम में गैर पसंदीदा अमल माना गया है।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post