(Page No.40)
shaitan ko kamjor kaise kare
*दो मिनीट निकाल के पढे....*
जब हम *"कुरान" ऊठाते* है तो,
शैतान के *सिर में दर्द* होता है.
जब हम *"कुरान" खोलते* है तो,
शैतान परेशान होता है.
जब हम *"कुरान"* को पढते हैं,
तो शैतान कमजोर होता है
तो चलो आओ *"कुरान" पढे,*
ताकी शैतान *कमजोर* हो जाए.
और ईतना *कमजोर* हो जाये की,
*एक दिन एेसा आये के,*
शैतान *ऊठ भी ना सके*
और आप जानते हो ?
की, जब *आप ये बात* किसी ओर
को भेजने का *ईरादा* करोगे तो,
शैतान आपके *ईरादे* को कमजोर
करने की *कोशिश* करेगा.
मगर आप *अपना ईरादा,*
*कमजोर* मत किजीए, ?
जल्द से जल्द दुसरो को भी ये बाते बताये।
==========================================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम।
के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
//आमीन//