(Page No.61)
Aise kaam jisko karne se insan jannat mein chala
jaye-
✦ अबू हुरैरा रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की एक आराबी (गवार) रसूल-अल्लाह सललल्लाहू अलैही वसल्लम के पास आया और कहने लगा या रसूल-अल्लाह सललल्लाहू अलैही वसल्लम मुझको कोई ऐसा काम बताईए जिसको करने से मैं जन्नत में चला जाऊं , आप सललल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया वो काम ये है की तू अल्लाह सुबहानहु के साथ किसी को शरीक ना कर ( यानि उसके सिवा किसी की पूजा न कर) , और नमाज़ को क़ायम कर और फ़र्ज़ ज़कात को अदा कर और रमजान के रोज़े रख, वो शख्स बोला उसकी क़सम जिसके हाथ में मेरी जान है मैं ना उस से ज़्यादा करूँगा और ना कम और वो पीठ फेर कर चला गया , आप सललल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया जो खुश हो इस बात से की वो जन्नती को देखे तो उसको देख ले
सही मुस्लिम, जिल्द 1, 107
===============================================================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम। के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
//आमीन//
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम। के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
//आमीन//