69. kuraan me saohar aur biwi ke riste ki mishal

                       (Page No.69)

    लिबास-

        *⚫ मफहूमे हदीस ⚫*

*हदीस* *_👉🏿अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त ने क़ुरआन में शौहर और बीवी के रिश्ते की मिसाल लिबास की तरह बताई ।*
*♦अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त क़ुरआन में शौहर और बीवी के रिश्ते की मिसाल बयान करते हुए फरमाता है-*
*👉🏿अल-क़ुरआन: "वो (बीवी) तुम्हारी लिबास है और तुम उनके लिबास".*
*♦लिबास इंसान की ज़ीनत बढ़ाता है और उसके ऐब छुपाता है.*
*इसी तरह शौहर और बीवी को भी एक दूसरे के ऐब पोशीदा रखने चाहिये, और दुसरो के सामने ज़ाहिर नहीं करने चाहिये.और कोई गलती हो जाये तो नरमी के साथ उसे सही बात समझानी चाहिये,और गलत फेहमियो की वजह से पैदा होने वाले इख़्तेलाफ और फ़ितने फसाद से हमेशा बचना चाहिये.और एक दूसरे की इज़्ज़त की हिफाज़त करनी चाहिये.और एक दूसरे की खुबिया ज़ाहिर करनी चाहिये.और खुद भी हमेशा ऐसा अमल करने चाहिये के एक दूसरे की इज़्ज़त बढे।*

      📘हवाला किताब📘

*{सूरह (2)बक़रह: आयात-187}*
===============================================================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम।  के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*

             //
आमीन//

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post