(Page No.70)
मस्जिद-ए-कुबा-
*⚫ मफहूमे हदीस
⚫*
*हदीस* *_👉🏿हजरत उसैद बीन ज़ुहैर अंसारी रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि रसूल अल्लाहﷺ ने फ़रमाया मस्जिद-ए-कुबा में एक नमाज़ (अदा करना) उमरह के बराबर है ।*
*♦हजरत सहल बीन हुनैफ् रज़ियल्लाहु अन्हु से रिवायत है कि
रसूल अल्लाह ﷺ ने
फ़रमाया जो
अपने घर
में पाक होकर मस्जिद-ए-कुबा में आकर नमाज़ अदा करे उसको उमरह करने के बराबर अजर मिलेगा।*
📘हवाला किताब📘
*[सुनन इब्न माजह, वॉल.1,/1411♦1412 ]*
===============================================================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम। के
सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और
अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
//आमीन//