83. जब लोग क़यामत के दिन सिफारिश के लिए

(Page No.83)

जब लोग क़यामत के दिन सिफारिश के लिए आदम अलैहि सलाम के पास जायेंगे तो वो फरमाएंगे-

  *🥀तफ्सील🥀*

*
हजरत अनस रदिअल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत है की रसूल अल्लाह ने फ़रमाया जब लोग क़यामत के दिन सिफारिश के लिए आदम अलैहि सलाम के पास जायेंगे तो वो फरमाएंगे*

ﻭَﻟَﻜِﻦِ ﺍﺋْﺘُﻮﺍ ﻧُﻮﺣًﺎ، * ﻓَﺈِﻧَّﻪُ ﺃَﻭَّﻝُ ﺭَﺳُﻮﻝٍ ﺑَﻌَﺜَﻪُ ﺍﻟﻠَّﻪُ ﺇِﻟَﻰ ﺃَﻫْﻞِ ﺍﻷَﺭْﺽِ *

*
मफहुमे हदीस :-आप लोग हजरत नूह अलैहि सलाम के पास जाओ वो पहले रसूल है जिनको अल्लाह सुब्हानहु तआला ने ज़मीन वालों की तरफ भेजा था *
*⛔नोट:-हजरत आदम अलैहि सलाम सबसे पहले नबी थे मगर वो लोगो की तरफ नहीं भेजे गए थे *

      📘
हवाला किताब📘

*
सहीह बुखारी,जिल्द ,{8},<7410>*

========================================================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
       🔷🕌🔷🕌🔷🕌🔷
             /आमीन/


       
  
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post