(Page No.82)
हुजूर गौस पाक रदियल्लाहु तआला अन्हु ने 40 साल तक ईशा की वुज़ू से फजर की नमाज़ अदा की है।-
*🥀तफ्सील🥀*
*मफहुमे हदीस :-बाज रिवायतों में है की हुजूर गौस पाक रदियल्लाहु तआला अन्हु ने 40 साल तक ईशा की वुज़ू से*
*फजर की नमाज़ अदा की है।*
📘हवाला किताब📘
*【तारीखुल औलिया, सफह,40】*
🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥🚥
========================================================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
🌼🍀🌼🍀🌼🍀
/आमीन/