(Page No.89)
जो औरत अपना निकाह खुद कर लेती है ।-
🌟 _*पूरी तफ्सील पढ़े*_ 🌟
*_ ⚡ 🌟------------------🌟_*
*हदीस मुबारक।--: 📖🖍*
ﺃَﻋُﻮﺫُ ﺑِﺎﻟﻠَّﻪِ ﻣِﻦَ ﺍﻟﺸَّﻴْﻄَﺎﻥِ ﺍﻟﺮَّﺟِﻴﻢِ
ﺑِﺴْﻢِ ﺍﻟﻠﻪِ ﺍﻟﺮَّﺣْﻤَﻦِ ﺍﻟﺮَّﺣِﻴْﻢِ
🔻🔻🔻
✅✅ *🌻 रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया औरत औरत का निकाह न करवाये, और न औरत खुद अपना निकाह करे, वो औरत बदकार (जानिया) है जो अपना निकाह खुद करती है।*
📚 हवाला 📚
*【सुनन इब्न माजह बुक /9 /1882 सहीह】*
*🌹【सुब्हान अल्लाह】🌹*
✅✅ *🌻 रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया जिस औरत का निकाह उसके वाली (देखभाल करने वाले ) ने न कराया हो तो उसका निकाह बातिल है, उसका निकाह बातिल है,उसका निकाह बातिल है, ( यानि उसका निकाह ही नहीं हुआ ) और अगर मर्द ने उस औरत से सोहबत भी कर ली है तो उसको महर भी देना होगा ।*
📚 हवाला 📚
*【सुनन इब्न माजह वॉल /2 /36 सहीह】*
*🌹【सुब्हान अल्लाह】🌹*
✅✅ *🌻 रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया वाली की इजाज़त के बगैर निकाह होता ही नहीं है।*
📚 हवाला 📚
*【सुनन इब्न माजह वॉल /2 /38 सहीह】*
*🌹【सुब्हान अल्लाह】🌹*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर ﷺ। के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
🌺🌹🌹💐💐
/आमीन/