97. जिसने मदीना वालो पर ज़ुल्म किया या उन्हें डराया तो अल्लाह सुब्हानहु उनको डराएगा

(Page No.97)



    जिसने मदीना वालो पर ज़ुल्म किया या उन्हें डराया तो अल्लाह सुब्हानहु उनको डराएगा 

 🌹 ​​ﺃﻋﻮﺫ ﺑﺎﻟﻠﻪ ﻣﻦ ﺍﻟﺸﻴﻄﺎﻥ ﺍﻟﺮﺟﻴﻢ​​  🌹
          ​​🌹بسم الله الرحمن الرحيم​​🌹

       *тαƒѕєєℓ*
•┈┈┈┈••✦✿✦••┈┈┈┈•​
*🌹📑 "रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया जिसने मदीना वालो पर ज़ुल्म किया या उन्हें डराया तो अल्लाह सुब्हानहु उनको डराएगा और उन पर अल्लाह और उसके फरिशते और तमाम लोगो की लानत होगी और क़यामत के दिन उनकी फ़र्ज़ और नवाफ़िल इबादतों को क़ुबूल नहीं किया जायेगा...

*📚 ( मुसनद अहमद /6498 सहीह ) 📚*

•┈┈┈┈••✦✿✦••┈┈┈┈•​
रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया मदीना हरम है फलाह जगह से फलाह जगह तक, इसमें जो कोई बिदअत करेगा उस पर अल्लाह तआला और तमाम फरिश्तों और इंसानो की लानत है और अल्लाह सुब्हानहु उसकी कोई फ़र्ज़ और नवाफ़िल इबादत को क़ुबूल नहीं फरमाएगा

*📚 ( सहीह बुखारी /जिल्द,8/7300  सहीह ) 📚*


•┈┈┈┈••✦✿✦••┈┈┈┈•​
रसूल अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया जिसने किसी मोमीन को नाहक़ क़त्ल किया , और उसके क़त्ल पर खुस हुआ , तो अल्लाह सुब्हानहु उसकी भी फ़र्ज़ और नवाफ़िल इबादतों को क़ुबूल नहीं फरमाएगा

*📚 ( सुनन अबु दावूद /जिल्द,3 /866 ) 📚*
========================================================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने औरअमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
       🔷🕌🔷🕌🔷🕌🔷
             /आमीन/

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post