Page No.101
तयम्मुम में तीन बातें फ़र्ज़ है
*ﺃَﻋُﻮْﺫُ بِاللّٰهِ مِنَ الشَّيْطَانِ الرَّجِيم*
*بِسْمِ اللّٰهِ الرَّحْمَٰنِ الرَّحِيم*ِ
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 *اللَّهُمَّ صَلِّ عَلَى مُحَمَّدٍ وَ*ّ *عَلَى آلِ مُحَمَّدٍ كَمَا* *صَلَّيْتَ عَلَى إِبْرَاهِيم*َ *وَعَلَى آلِ إِبْرَاهِيمَ إِنَّكَ حَمِيدٌ مَجِيد*
ٌ *اللَّهُمَّ بَارِكْ عَلَى مُحَمَّدٍ و*َّ *عَلَى آلِ مُحَمَّدٍ كَما* *بَارَكْتَ عَلَى إِبْرَاهِيمَ وَعَلَى آلِ إِبْرَاهِيمَ إِنَّكَ حَمِيدٌ مَجِيد*
*□☆TAFSEEL☆□*
*_तयम्मुम में तीन बातें फ़र्ज़ है।_*
👉🏿(1) नियत करना ।
👉🏿(2) पुरे मुँह पर हाथ फेरना ।
👉🏿(3) दोंनो हाथो का कोहनियों समेत मसह करना ।
नोट:- अगर अँगूठी पहने हो तो इसके निचे हाथ फेरना फ़र्ज़ है , और औरत अगर चूड़ी या ज़ेवर पहने हो तो इसे हटाकर हर हिस्से पर हाथ फेरना फ़र्ज़ है
*(●👇📚हवाला📚👇●)*
*📚 अनवारे शरीयत सफा 26/27*
*_【☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆】_*
*_📢हमारा मिशन सिर्फ इल्म-ए-दीन सिखने और सिखाने का📢_*
*☝हमारी दावत एक सच्चे दीन की*
=================================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने औरअमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
🔷🕌🔷🕌🔷🕌🔷
/आमीन/