(Page No.59)
✦Hadith: Jhooth se bachte raho kyunki jhooth
burayee ki taraf le jata hai aur burayee jahannam ki
taraf-
अब्दुल्लाह इब्न मसूद रदी अल्लाहू अन्हु से रिवायत है की रसूल-अल्लाह सलअल्लाहू अलैही वसल्लम ने फरमाया झूठ से बचते रहो क्यूंकी झूठ बुराई की तरफ ले जाता है और बुराई जहन्नम की तरफ ,
अगर कोई आदमी झूठ बोलता है और मुसलसल (लगातार) झूठ बोलता रहता है तो अल्लाह के यहाँ कज्ज़ाब (झूठा) लिख दिया जाता है और सच बोलना तुम पर लाज़िम है क्यूंकी सच नेकी की तरफ ले जाता है और नेकी जन्नत की तरफ ले जाती है अगर कोई आदमी सच बोलता है और मुसलसल (लगातार) सच बोलता रहता है तो अल्लाह के यहाँ उसको सिद्दीक़ ( सच्चा) लिख दिया जाता है
सुनन अबू दाऊद, जिल्द 3,1551-सही
====================================================================
====================================================================
*_अल्लाह हमे अपने महबूब हुज़ूर सल्लल्लाहों अलैहि वसल्लम। के सदके इसी तरह इल्मे दीन सीखने समझने और अमल करने की तौफ़िक अता करे।_*
//आमीन//